
भोपाल| लाॅकडाउन 3.0 के पहले दिन लोग जल्दबाजी दिखाते हुए सड़कों पर उतर आए। कोलार, एमपी नगर , न्यू मार्केट, नेहरू नगर, पीरगेट, कोहेफिजा समेत प्रमुख इलाकों में हालात यह थे कि सुबह 10 से 12 बजे तक वाहनों की कतारें नजर आने लगी। स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने सख्ती शुरू की। पुलिस ने अनाउंसमेंट किया और चेतावनी दी कि अभी लॉकडाउन जारी है। घर पर ही रहें। दरअसल , ग्रीन जाेन में रियायताें की खबराें को लेकर लोगों में भ्रम था। एक माह बाद सड़कों पर सोमवार को ज्यादा लाेग दिखाई दिए। कुछ गैर जरूरी सामानों की दुकानें भी खुल गईं। आखिरकार पुलिस की सख्ती के बाद दुकानाें के शटर दाेपहर तक फिर गिरने लगे।
-तरुण पिथोड़े, कलेक्टर के मुताबिक,पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में समझाइश दी और सख्ती भी की। इसके बाद सड़कों पर आवाजाही कम हो गई।
कृपया घर पर ही रहें
सुबह 11:05 बजे....तस्वीर कोलार रोड की है। सोमवार को करीब 40 दिन बाद यहां ट्रैफिक जाम का नजारा देखने को मिला। विभिन्न जोन में ढील मिलने की गफलत में लोग गाड़ियां लेकर सड़कों पर निकल आए। बाद में पुलिस ने समझाया कि कोई ढील नहीं मिली है। कृपया घर पर ही रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W4tf98
via IFTTT