
राजधानी में सोमवार को 11 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले। इनमें से नौ शहर के नए हॉटस्पॉट मंगलवारा क्षेत्र से हैं। दो जमातियों के संक्रमित मिलने के बाद देर रात हज हाउस खाली करा लिया गया। एम्स में इलाज के दौरान ऐशबाग क्षेत्र के एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इन सबके बावजूद दो राहत भरी खबरें भी हैं। पहली- 30 और कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो गए। दूसरी- जिला प्रशासन ने 340 कंटेनमेंट क्षेत्रों को घटाकर अब 160 कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार रात एक हजार सैंपल की रिपोर्ट में सिर्फ 25 पॉजिटिव मिले। वहीं इंदौर में 43 नए संक्रमित मिले, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। जबकि धार में एक दिन में 20 पॉजिटिव मिले। यहां अब 71 संक्रमित हो चुके हैं। उज्जैन में 17 मरीज मिले। 3 मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बुरहानपुर विधायक की बहू, भतीजा, पोता संक्रमित; बड़नगर विधायक कोरोना संदिग्ध
बुरहानपुर में सोमवार को 16 नए मरीज मिले। इनमें निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की बहू, भतीजा और सवा साल का पोता शामिल है। विधायक के भाई पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। यहां कुल 34 संक्रमित हैं। इनमें पूर्व पार्षद और उनके परिवार के 10 सदस्य, दो डॉक्टर हैं। उधर बड़नगर में पांच पॉजिटिव मिले। जबकि कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल और उनके बेटे शिवम की रिपोर्ट प्री-पॉजिटिव आई है। दोनों इंदौर इलाज कराने गए हैं। विधायक का कहना है कि उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। वे फिर से जांच कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SBLb8U
via IFTTT