!-- Google Fonts -->

बारात ले जाने के लिए दूल्हों काे नहीं मिल रहे ई-पास, ऑफिसों के चक्कर लगा रहे लोग

प्रशासन लोकल में 8 लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस का पालन कर शादी की अनुमति तो दे रहा है लेकिन दूल्हे जिले से बाहर बारात नहीं ले जा पा रहे हैं। जिले के कोरोना ऑरेंज जोन में होने के बाद प्रशासन की ओर से अन्य जिले में जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। इससे लोगों के शादी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा बाजार में लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद होने से शादी का उपयोगी सामान भी नहीं मिल रहा है। दूल्हाें काे पुरानी पगड़ी और कटार से काम चलाना पड़ रहा है। दूल्हन के शृंगार सामग्री सहित अन्य गहने के लिए परिवार परेशान है। प्रशासन ने इसके लिए ऑनलाइन का भी इंतजाम नहीं किया है।


शादी के लिए प्रशासन की अनुमति देने से कई परिवार परेशान हाे रहे हैं। जिले के बाहर शादी करने जाने वाले दूल्हाें के लिए ई-पास जारी नहीं हाे रहे हैं। हालात यह है कि प्रशासन से जिले के अंदर के लिए भी ई-पास जारी नहीं किए जा रहे है। जिले से सीहाेर, रायसेन, हरदा, नरसिंहपुर जैसे पड़ोसी जिले में लोग बारात लेकर या लड़की की शादी करने जाना चाहते हैं लेकिन अनुमति नहीं मिल रही है। ई-पास के लिए लोगों को ऑनलाइन एप्लाई करना है। इसके बाद अधिकारी की अनुमति लेनी जरूरी है।

ऐसे मिलेगी अनुमति
ई गर्वनेंस जिला प्रबंधक संदीप चाैरसिया ने बताया शादी की अनुमति के लिए शादी का कार्ड, या पंचायत सचिव से लिखा पत्र लगाना हाेगा। एक चारपहिया वाहन में तीन लाेगाें जा सकेंगे। सबके पहचान पत्र भी अपलाेड करना हाेंगे। वधू पक्ष काे मिली अनुमति की काॅपी भी आवेदन के साथ दें।

जीपी माली, एडीएम ने कहा-अनुमति जारी कर देंगे
जिले के सभी विवाह करने वाले दूल्हाे काे जिले से बाहर विवाह के लिए जाने के लिए ई-पास जारी हाेंगे। हालांकि रेड जाेन और हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के लिए अनुमति जारी नहीं हाेगी। शादी के सामान के लिए भी एसडीएम दुकानाें काे अनुमति जारी कर देंगे।

यह हाे रहे परेशान

  • सांगाखेड़ा के अनिल चाैरे की बारात जुझारपुर जानी है। बाबई तहसीलदार ने उन्हें अनुमति नहीं दी। अब वे एसडीएम ऑफिस में चक्कर लगा रहे हंै।
  • सनखेड़ा की मालती का विवाह चंदेली पिपरिया के रामजी से होना है। अनुमति नहीं मिल रही है।
  • नर्मदा प्रसाद यादव के बेटे की बारात बुधवार को हरसूद के पास जाना है। एचओएसए 161678 पर अनुमति नहीं मिली।
  • गाेरा निवासी नरेेंद्र मीणा की बारात रायसेन जिले में जाना है। 4 दिन पहले आवेदन किया। अनुमति निरस्त कर दी गई। दूसरी बार केवल पिता को अनुमति दी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grooms are not getting e-passes to carry the procession, people are traveling around the offices


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z6s4Ns
via IFTTT