
शहर की लाइफ लाइन चंबल नदी का यह विहंगम दृश्य सुकून दे रहा है, क्योंकि चित्र नायन डेम का है, जो अभी भी पानी से लबालब है। अमूमन मई में 283 एमसीएफटी जल संग्रहण क्षमता का ये डेम रीत जाता है, मगर लॉकडाउन में 38 दिन बंद उद्योगों के कारण डेम पूरा भरा है, यानी मानसून देरी से भी आए तो हमारे पास जरूरत का पूरा पानी है। 2 एमसीएफटी राेज जरूरत के मान से डेम में फिलहाल चार माह का पानी जमा है। फोटो- विवेक कटियार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3caI0wY
via IFTTT