
शहर में पहले की तरह पाबंदी रहेगी। किराना, सब्जी की होम डिलेवरी और मेडिकल स्टोर्स खोलने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की चर्चा के बाद नए शेड्यूल का निर्णय लिया जाएगा। शहर में बढ़ रही कोरोना संक्रमण लोगों की संख्या को देखते हुए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बहुत जरूरी है।
यह बात अपर कलेक्टर दिलीप कापसे ने सोमवार को नगर पालिका के सामुदायिक भवन में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कही। एसडीएम एकता जायसवाल ने कहा कि शहरवासियों को खाद्य सामग्री व दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सके प्रशासन इस तरह की व्यवस्था करेगा। किराना एसोसिएशन अध्यक्ष विशाल गोधा ने कहा कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किराना सामग्री पहुंचाना जरूरी हैं। इसके लिए तीन दिन शहर में और तीन दिन अंचलों में किराना डिलेवरी की व्यवस्था की जाए। व्यापारी महासंघ के हरिकिशन मेलवाणी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किराना शहर के बाहर कृषि उपज मंडी प्रांगण से भेजने की व्यवस्था की जाना ठीक रहेगी। बैठक में मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन के नवीन काबरा ने मेडिकल स्टोर्स को सप्ताह में अधिक दिनों तक खुला रखने की बात कही। व्यापारी विराग मिश्रा ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया, एसडीओपी घनश्याम बामनिया, तहसीलदार सुरेश नागर, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A00ZvR
via IFTTT