
ऐसे परिवार जो बीपीएल सूची में नहीं आते जिनके पास सफेद राशन कार्ड हैं, स्थानीय प्रशासन ने आज से प्रति सदस्य 5 किलो अनाज देना शुरू किया है। शहर में ऐसे परिवार 2160 के आसपास हैं। विधायक ठाकुरदास नागवंशी, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने राजीव गांधी वार्ड की राशन दुकान से निशुल्क अनाज वितरण काशुभारंभ किया।
एसडीएम रघुवंशी ने बताया यह दूसरी बार है जब जररूरतमंद लोगों को निशुल्क अनाज दिया जा रहा है। अप्रैल माह के आखरी सप्ताह में इसके पूर्व अनाज का वितरण किया गया था। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य राशन दुकान से अनाज दिया जा रहा है। इनके अलावा जो सफेद राशन कार्ड धारी परिवार हैं उन्हें भी अप्रैल माह में एक बार प्रति सदस्य पांच किलो अनाज निशुल्क दिया गया था। सोमवार काे इन परिवारों को दोबारा अनाज दिया जा रहा है। सफेद राशन कार्ड धारी परिवार उचित मूल्य राशन दुकान से निशुल्क प्रति सदस्य चार किलो गेहूं और एक किलो चावल ले सकेंगे। एसडीएम रघुवंशी ने कहा हमारा प्रयास है इसी प्रकार आठ दिन बाद फिर यह राशन उपलब्ध कराया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3degYon
via IFTTT