!-- Google Fonts -->

यस बैंक का एफपीओ 95 प्रतिशत भरा, सेबी के न्यूनतम सब्सक्रिप्शन से ज्यादा मिला रिस्पांस, बैंक का सीएआर बढ़ेगा

निजी क्षेत्र के छठें सबसे बड़े बैंक यस बैंक के 15 हजार करोड़ रुपए के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को तीसरे और अंतिम दिन 95 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि बैंक का एफपीओ 100 प्रतिशत नहीं भरा लेकिन सेबी के नियमों के मुताबिक कम से कम सब्सक्रिप्शन की 90 प्रतिशत की सीमा को इसने पार कर लिया। इसलिए यह एफपीओ सफल रहा।

कुल 27 संस्थागत निवेशकों ने लिया हिस्सा

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक,13 जनवरी को खुला यह एफपीओ शुक्रवार को बंद हुआ। इस एफपीओ को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला। बाजार सूत्रों के मुताबिक कुल 27 संस्थागत निवेशकों ने क्यूआईबी हिस्से के लिए आवेदन किया। इसमें एसबीआई, एलआईसी, आईआईएफएल, एडलवाइज, बजाज आलियांज, एचडीएफसी लाइफ, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड शामिल थे।

एंकर निवेशकों से बैंक ने 4,098 करोड़ रुपए जुटाया था

इसी तरह यूनियन बैंक, बजाज होल्डिंग्स, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, एक्सोडस कैपिटल, वेलिंगटन कैपिटल, जेन स्ट्रीट आदि ने भी इसमें आवेदन किया। क्यूआईबी हिस्सा 1.90 गुना भरा। एनआईआई हिस्सा 0.63 गुना भरा जबकि रिटेल हिस्सा 0.47 गुना भरा। बैंक ने बताया कि यह पैसा ग्रोथ और विस्तार के लिए उपयोग में लाया जाएगा। साथ ही सीएआर को बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी। इससे पहले 14 जुलाई को बैंक ने एंकर निवेशकों से 4,098 करोड़ रुपए जुटाया था।

बैंक ने एफपीओ के लिए मूल्य 12-13 रुपए तय किया था। यह उस दिन के बीएसई के मूल्य से 40 प्रतिशत नीचे था। एंकर निवेशकों में घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ विदेशी निवेशकों ने भी भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 19 रुपए के पार बंद हुआ


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eLz1CV