!-- Google Fonts -->

मुंबई, दिल्ली समेत 4 शहरों से कोलकाता के लिए इस माह के अंत तक सभी उड़ानों पर लगी रोक

कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 के तेजी से फैलने के चलते देश के छह प्रमुख शहरों से बंगाल की राजधानी कोलकाता की सीधी फ्लाइट पर बैन को आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्‍ली, चेन्‍नई, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे और नागपुर से कोई फ्लाइट फिलहाल कोलकाता नहीं पहुंचेगी।

इन शहरों मेंसबसे ज्यादा मरीजों की संख्‍या है

बता दें कि इन छह शहरों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों की संख्‍या है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए इन शहरों से आने वाली फ्लाइट पर बैन की अवधि बढ़ाई गई है।

इससे पहले 19 जुलाई तक किया गया था बैन

हाल ही में 6 जुलाई से 19 जुलाई तक दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता लैंड करने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया था। तब यह कहा गया था कि यह आदेश 6 जुलाई से 19 जुलाई तक लागू रहेगा, जब तक कि आगे के लिए आदेश नहीं आते। अब एक बार फिर से अगले आदेश तक इसे लागू कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए इन शहरों से आने वाली फ्लाइट पर बैन की अवधि बढ़ाई गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jfpQhq