!-- Google Fonts -->

पिछले साल कर्ज लेने वाले सिर्फ 10% लघु उद्यमों की कमान महिलाओं के हाथ में

पिछले कारोबारी साल में कर्ज लेने वाले सिर्फ 10 फीसदी लघु उद्यमों की कमान महिलाओं के हाथ में है। यह बात शुक्रवार को जारी हुई एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई। सर्वेक्षण नियोग्रोथ क्रेडिट ने कराया था। रिपोर्ट में आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि 2018 में देश में 5.85 करोड़ उद्यमी थे। इनमें 14 फीसदी महिलाएं थीं।

कुल कर्ज में 10.8% कर्ज महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों ने लिया

सर्वेक्षण के तहत मुंबई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, लखनऊ और अहमदाबाद में 17,000 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) से पूछताछ की गई। इसके मुताबिक 10.8 फीसदी कर्ज महिलाओं द्वारा संचालित एमएसएमई इकाइयों ने लिया। इन उद्यमों में महिला या तो अकेली मालिक थी, या पार्टनर या निदेशक थी। गौरतलब है कि महिला उद्यमियों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।

कर्ज लेने वालों में 75% से ज्यादा पहली पीढ़ी के उद्यमी

सर्वेक्षण के मुताबिक आधे से ज्यादा उद्यमियों ने पहली बार कर्ज लिया। कर्ज लेने वालों में 75 फीसदी से ज्यादा पहली पीढ़ी के उद्यमी थे। कर्ज लेने वाले 25 फीसदी से ज्यादा उद्यमियों ने कहा कि कर्ज लेने के बाद उनके कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिला उद्यमियों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WuigWm