!-- Google Fonts -->

इंदाैर से आई महिला का भाई प्री-पाॅजीटिव कन्या छात्रावास से किया उज्जैन रैफर

इंदाैर से शहर अपने मायके आई महिला के भाई की रिपाेर्ट प्री-पाॅजीटिव आई है, यानी उसमें आंशिक संक्रमण की संभावना है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे कन्या छात्रावास से उज्जैन रैफर कर दिया है, ताकि उपचार के साथ उसका दाेबारा सैंपल लेकर परीक्षण किया जा सके।
बता दें कि इंदाैर निवासी महिला अपने पति के साथ 21 अप्रैल काे पटेल गली स्थित मायके आई थी, जहां आधा घंटे तक वह रुकी थी। यहां से उसे आइसोलेशन में भेजकर सैंपल जांच के लिए भेजे थे। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर उसे व उसके पति काे उज्जैन रैफर किया गया था। साथ ही उसकी मां, पिता व भाई काे आइसोलेशन किया गया था। इसमें से उसके भाई की रिपाेर्ट प्री-पाॅजीटिव आई है। वहीं दूसरी ओर शहर के लिए राहत भरी खबर भी है। गांव नांदलेटा में नई दिल्ली निवासी काेराेना संक्रमित मिले कार ड्राइवर के परिवार के 3 लाेगाें व चंबल सागर मार्ग निवासी व्यापारी के नवासे की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी कई लोगों की रिपाेर्ट आना शेष है।

अब तक 5 स्वस्थ हाेकर घर लाैटे, 5 लोगों का चल रहा उपचार
6 अप्रैल काे शहर के नई दिल्ली निवासी की पहली काेराेना संक्रमित की रिपाेर्ट आई थी। उसके परिवार में बहन, दादा और उसकी मां भी संक्रमित मिली थी। वहीं नई दिल्ली निवासी कार ड्राइवर व उसके दाे बच्चे रतलाम जिले में संक्रमित मिले थे। जांच में उसके घर काम करने वाला युवक भी संक्रमित मिला। इसके बाद इंदाैर से शहर आई महिला व किराना व्यापारी संक्रमित मिले। अभी तक 5 काेराेना संक्रमण से स्वस्थ हाेकर लाैटे हैं, जिसमें कार ड्राइवर व उसके दाे बच्चे (जाे रतलाम मदरसा में है) और पहला काेराेना संक्रमित व उसकी बहन है। वहीं पहले संक्रमित युवक के दादा, मां, कार ड्राइवर के यहां काम करने वाला युवक, उसकी भतीजी व इंदाैर से आई महिला का उपचार चल रहा है।

क्वारेंटाइन 17 लोगों काे प्रशासन ने बीमा अस्पताल से भेजा उनके घर

साेमवार काे रिपाेर्ट आने के बाद प्रशासन ने बीमा अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती 17 लाेगाें काे उनके घर भेजने की व्यवस्था की। प्रशासन काे 3 लोगों के रिपाेर्ट का इंतजार था, जाे साेमवार काे निगेटिव आई। यह गांव नांदलेटा में संक्रमित मिले कार ड्राइवर परिवार के लाेग थे। इनकी रिपाेर्ट आने के बाद 17 लोगों काे उनके घर भेजा गया। इसमें कार ड्राइवर का परिवार, उसके ससुराल का परिवार शामिल हैं। हालांकि अभी भी बीमा अस्पताल में 10 व छात्रावास में 5 लाेग आइसोलेशन में है, जिनकी रिपाेर्ट का इंतजार प्रशासन काे है।

इधर, व्यापारियों को भी दुकान खोलने की जारी करें अनुमति -चौरसिया

स्थानीय उद्योगों को शुरू किए जाने की अनुमति जारी करने पर असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक अभिषेक चौरसिया ने शहर के अन्य प्रतिष्ठानों और दुकानों को भी खोलने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। चौरसिया ने कहा कि अगर हजारों की संख्या में श्रमिकों के कार्य पर आने से अगर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना नहीं होगी तो फिर प्रशासन को इस महामारी से सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से प्रभावित छोटे व्यापारियों और प्रतिष्ठानों को अनुमति देकर उन्हें भी व्यवसाय करने की छूट देना चाहिए। चौरसिया ने यह मांग प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस, अपर जिला दंडाधिकारी आर.पी. तिवारी और एसडीएम आर.पी. वर्मा को पत्र भेजकर की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ujjain was referred from pre-positive girls hostel by brother of a woman who came from Indira


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b2Kwnp
via IFTTT