!-- Google Fonts -->

कोरोना के एक्टिव मरीजों के मामले में भारत दुनिया में 9वें स्थान पर पहुंचा, रिकवरी रेट बढ़कर 28.83% हुई

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 56हजार 351हो गई। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 448 संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। वहीं,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,देश में कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं। 35 हजार 902 का इलाज जारी है। 15 हजार 2066 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार को 13 राज्यों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मृत्युदर (3.3%) कम है। रिकवरी रेट बढ़कर28.83% हो गई है।

इसके अलावा भी कुछ बातें हैं जो आमजन को राहत दे सकती हैं जैसेः

  • भारत में टेस्ट का रोजाना औसत 75 हजार तक पहुंच चुका है। एक महीने पहले देश में रोजाना सिर्फ 10 हजार टेस्ट हो रहे थे।
  • 4 लाख टेस्ट सिर्फ महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हुए हैं। महाराष्ट्र में मरीज मिलने की दर 9% है, जबकि तमिलनाडु में सिर्फ 2.5% है।
  • गुजरात में मरीज मिलने की दर 7% है, लेकिन वहां अभी 1 लाख टेस्ट भी नहीं हुए हैं। जबकि, मरीजों की संख्या महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर अमेठी स्टेशन की है। गुरुवार को यहां श्रमिक ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से प्रवासी पहुंचे। सभी की स्क्रीनिंग की गई, उनमें यह बच्चा भी शामिल था।


from Dainik Bhaskar /national/news/india-ranks-9th-in-the-world-in-terms-of-active-corona-patients-recovery-rate-increased-to-2883-127281662.html