!-- Google Fonts -->

एक महीने से रोज 20 हजार से ज्यादा केस आए, सरकार कोरोना से बचाव के उपाय और लोग जिंदगी जीने के तरीके ढूंढ रहे

न्यूयॉर्क.कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर हुआ है। यहां एक महीने से रोजाना 20 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। रोजानाएक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है।हालात सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सरकार कोरोना से बचाव के उपाय ढूंढ़ रही है। लोग जिंदगी जीने के तरीकेतलाश रहे हैं।सरकार शटडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की एडवाइजरी जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। लोग सड़कों पर आकर पाबंदियों में ढ़ील देनेकी मांग कर रहे हैं। कैलिफोर्निया में तो हजारों लोग बिना मास्क पहने स्टेट कैपिटल बिल्डिंग के बाहर प्रदर्शन किया।

गर्मी से परेशान होकर घरों से बाहर निकल रहे लोग
गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण शनिवार को लाखों अमेरिकी घरों से बाहर आ गए। न्यूयॉर्क सिटी में पारा 21डिग्री के आसपास था। ऐसे में मेयर बिल डे ब्लासियो कोलोगों से घरोंसे बाहर न निकलने की अपील करनी पड़ी। वहीं, न्यूजर्सी में शनिवार को गोल्फ कोर्स खोल दिए गए। इस तरह की तमाम बातें इन दिनों अमेरिका में हो रही हैं।

कोरोना के चलते अमेरिकी लोगोंकी जिंदगी में कितना बदलावआया है, लोग कैसे रह रहे हैं,इन्हें अनदेखी तस्वीरों के जरिए जानें...

सेलेब शेफ जॉनी हर्नांडेज के सेंट एंटोनियो स्थित फ्लैगशिप रेस्टोरेंट ला ग्लोरिया पर्ल में अंदर केवल 28 ग्राहकों को बैठने दिया जा रहा है। यहां कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्ज लगाना अनिवार्य है।
इंटीरियर डिजाइनर एथैली डर्स, डाउटाउन चार्ल्स्टन स्थित डेविड स्किनर एंटीक्स में शॉपिंग कर रही हैं। इस दुकान में एक बार में केवल दो ग्राहक आ सकते हैं, वो भी मास्क लगाकर।
एक अकेला पेडलबोर्डर झील को पार करता हुआ। दाएं, लंच के वक्त आईडीएस सेंटर में सन्नाटा पसरा रहा। मिनेसोटा में कुछ उद्योगों और खेती पर से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
नैशविल स्थित बैलकोर्ट थियेटर में शटडाउन के दौरान नई फिल्म की स्क्रीनिंग, फिल्म सेमिनार और दूसरे कार्यक्रमों को ऑनलाइन किया जा रहा है। हालांकि अप्रैल के अंत में टेनेसी ने कई काउंटीज में अपने नियमों में ढील दी है।
मिनीपोलिस में रमजान के पहले हफ्ते में दर अल-हिज्राह मस्जिद के सदस्य सूर्य अस्त होने के बाद छत पर नमाज पढ़ते हुए।
नैशविल का मशहूर लोअर ब्रॉडवे खाली है। शहर के कई बार, रेस्टोरेंट और म्यूजिक इंडस्ट्री में काम नहीं हो रहा है। संगीतकार मिकेला एन अपने घर से ही लाइवस्ट्रीम होस्ट कर रहीं हैं।(बाएं)
लोवा शहर के कॉलोनियों में लोग अब घेरा बनाकर बातचीत करते हुए नजर आते हैं। सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की गाइडलाइन्स के मुताबिक दो लोगों के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी होनी चाहिए। लोग इसका पालन भी कर रहे हैं।
लॉस एंजेलिस में लोग एक बार फिर सर्फिंग सेशन के लिए बाहर निकल रहे हैं। यहां मेयर एरिक गार्सेट्टी ने शहरवासियों के लिए फ्री कोरोना टेस्टिंग की घोषणा की है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रेस्टोरेंट्स में इक्के-दुक्के ग्राहक ही पहुंच रहे हैं। इस वक्त ज्यादातर लोग दोस्तों के साथ सूरज की रोशनी में समंदर के किनारे बातचीत करना पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग आइसोलेशन का रास्ता भी अपना रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3degbnr