!-- Google Fonts -->

उज्जैन में बढ़ा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा, 10 नए केस सामने आए, अब तक 166 लोग संक्रमित

दाे दिन की राहत के बाद साेमवार काे धार्मिक नगरी उज्जैन में फिर से 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया है, जबकि इस वायरस से अब तक 35 लोगोंकी जान जा चुकी है। 166 मरीजों में से 35 की जान चली जाना एक बड़ा आंकड़ा है, जो चिंता का विषय है। सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक 3470 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3052 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से जहां 2475 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 355 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

रविवार को पार्षद सहित दो लोगों की गई थी जान
भाजपा पार्षद सहित दो लोगों की रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन उम्र 55 साल निवासी तोपखाना वार्ड में गरीब लोगों को राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था।

24 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उन्हें माधव नगर अस्पताल में लिया था, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया था। इलाज के दौरान के स्वास्थ्य में सुधार हो गया था। जिसके चलते उन्हें मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बिल्डिंग में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया था।

सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार को उन्हें वापस मेडिकल कॉलेज लाया था। सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया रविवार शाम उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हुसैन बेमिसाल बेकरी का संचालन भी करते थे। उनके अलावा जानसापुरा की 45 साल की महिला की भी मौत हो गई।

पढ़िए पार्षद मुजफ्फर हुसैन के आखिरी वीडियो के अंश
प्यारे भाइयों व बहनों... आरडी गार्डी में न तो साबुन अवेलेबल, न मास्क, न पानी अवेलेबल है, न बाथरूम में लाइट है, तो कैसे चलेगा यह? शहरवासियों से गुजारिश करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें, घरों से न निकलें और अच्छे से रहें, स्वास्थ्य का लाभ लें। और मैं कलेक्टर साहब से एक और गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे यहां योगा क्लास चलाने के लिए थोड़ी जगह दे दी जाएं, जहां आठ-दस लोग बैठ जाएं। मैं एक घंटे की योगा क्लास चला सकता हूं। इससे हम लोग जल्द बाहर आएंगे। कलेक्टर साहब से गुजारिश है यहां विजिट तो करें। देखें क्या हो रहा है यहां। मैं मुजफ्फर हुसैन पार्षद आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, सभी भाई मुझे दुआ में याद रखें, इंशा अल्लाह, कम बैक करूंगा।

ये लापरवाही भी आई सामने
भाजपा पार्षद सत्यनारायण चौहान ने बताया ब्राह्मण गली के श्याम गोयल की मृत्यु को लेकर भी लापरवाही सामने आई है। निजी अस्पताल में खांसी का इलाज कराने गए तो उन्हें आरडी गार्डी भेज दिया। वहां कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया। परिवार वाले बताते रहे हरनिया की तकलीफ है, पर किसी ने नहीं सुनी। दूसरे दिन उनकी मौत हो गई। इस मामले में माली समाज सरकार के सामने मुद्दे को उठाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंगी तिराहे पर अगैर अनुमति के निकला युवक तो पुलिस ने पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। युवक बोला- अब घर से नहीं निकलूंगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fe7dbv
via IFTTT