कोरोना के आतंक से निजात पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन का फेज-3 शुरू हो चुका है। देश के 82 प्रतिशत जिलों में कई तरह की राहत भी आज से दी जा रही हैं, लेकिन पंजाब में यह स्थिति लागू नहीं होगी। यहां फिलहाल 17 मई तक कर्फ्यू जारी रखने की घोषणा पहले ही हो चुकी है, वहीं बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में एमएचए द्वारा दुकानें खोलने और दूसरी गाइडलाइंस को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस दौरान शराब की बिक्री को लेकर भी चर्चा हो होगी।
दूसरी ओर इतनी सख्ती के बावजूद सूबे में कोरोना का संकट और गहराता जा रहा है। रविवार को एक ही दिन में अब सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 152 श्रद्धालुओं समेत 167 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 1149 पहुंच गया है। इनमें 695 नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं।
राज्य सरकार के अब तक के बड़े फैसले...
- सूबे में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। कैबिनेट की मीटिंग होने तक विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को अधिकृत किया गया है।
- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलर्ट किया है कि कोरोना का ज्यादा खतरा 60 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए है, जो बीमारियों से पीड़ित हैं। इसलिए घर में रहें।
- पंजाब में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। बिना मास्क निकलने पर कार्रवाई के साथ चालान काटा जाएगा। इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
- राज्य सरकार के 23 टोल प्लाजा पर 4 मई से टोल की वसूली शुरू करने की परमिशन दे दी गई है। लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि अभी तक कोई भी स्टेट टोल प्लाजा कंटेनमेंट जोन में नहीं है और अगर आता भी है तो अगर कोई टोल प्लाजा कंटेनमेंट जोन के अंदर आते हैं तो 17 मई तक बंद रहेगा।
किस जिले में कैसी है स्थिति
- अमृतसर से किसी भी समय चला सकते हैं लेबर स्पेशल ट्रेन: पंजाब के विभिन्न शहरों में फंसे हजारों की संख्या में प्रवासियों को उनके घर वापस भेजने के लिए रेलवे विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं। अमृतसर से किसी भी समय लेबर स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। लेबर ट्रेन तैयार भी कर ली गई है। बस सीनियर अधिकारियों के आदेश मिलते ही इस ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा।
- जालंधर में मकसूदां के अलावा अब प्रतापपुरा में भी लगेगी सब्जी मंडी: जालंधर के मकसूदां स्थित सब्जी मंडी में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला प्रशासन ने अब इसे दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है। मकसूदां के साथ-साथ अब प्रतापपुरा में भी सब्जी मंडी लगाई जाएगी। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि जिला मंडी बोर्ड द्वारा प्रतापपुरा मंडी में कारोबार करने के लिए कारोबारियों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। यह लाइसेंस जारी किए जाएंगे। मंडी में कारोबारियों को दूसरी तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
- लुधियाना में पलायन और घाटे की स्थिति से निपटने के लिए 2 हजार उद्योगों ने ली अनुमति:श्रमिकों का पलायन रोकने और लॉकडाउन के दौरान हो रहे नुकसान से उबरने के मकसद से औद्योगिक नगरी लुधियाना की दो हजार औद्योगिक इकाइयों ने काम शुरू करने की अनुमति ले ली है। 50 हजार से अधिक कर्मचारियों को कारखानों में जाने के लिए पास भी जारी कर दिए गए हैं। शनिवार और रविवार की बात करें, तो इन दो दिनों में 900 कंपनियों ने अप्रूवल ली है।
- तरनतारन में चाय पीने के लिए पुलिस ने हलवाई की दुकान खुलवाई तो लगी ग्राहकों की भीड़:तरनतारन में पुलिस ने चाय पीने के लिए हलवाई की दुकान खुलवा दी। इसके बाद वहां ग्राहकों की भीड़ लग गई। सुबह सात बजे हलवाई यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद सविंदर सिंह अरोड़ा की दुकान थाना सिटी की पुलिस टीम ने खुलवाई। हालांकि, थाने के बाहर चाय का एक खोखा कर्फ्यू में भी चला आ रहा है। पुलिस टीम ने पार्षद अरोड़ा की दुकान खुलवाकर चाय पी। इसके बाद दुकानदार ने छोटा शटर उठाया और एक-एक करके ग्राहकों को मिठाइयां बेचनी शुरू कर दीं। यह सिलसिला 40 मिनट तक चलता रहा। हालांकि दुकानदार सविंदर सिंह अरोड़ा ने कहा कि सवा महीने से दुकान बंद पड़ी थी। मैंने केवल सफाई करने लिए ही शटर उठाया। कुछ ग्राहक बिना वजह मिठाई लेने आ गए तो मैं क्या करता।
- फरीदकोट में दुकानें तो खुली, पर ज्यादातर लोग बिना कुछ खरीदे ही लौटे:सुबह कर्फ्यू में दी गई चार घंटे की छूट को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकले। दुकानदारों से ने भी जनता कर्फ्यू के बाद अपनी दुकानें खोली। बाजार में बड़ी संख्या में आए ग्राहकों की दिलचस्पी सामानों की खरीदारी से ज्यादा इधर-उधर घूमने की रही। साथ ही कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए सतर्क पुलिस ने 11 बजते ही हूटर बजाते हुए राउंड लगाना शुरू किया, इशारे को समझ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें बंद कर ली। कोटकपूरा के कुछ हिस्सों में पुलिस को दुकानें बंद करवाने के लिए सख्ती दिखानी पड़ी।
- पटियाला में पहले फैक्ट्रियों को सैनिटाइज किया गया, फिर हुआ काम शुरू:पटियाला के फोकल प्वाइंट में कई सारी फैक्ट्रियों में सोमवार को काम शुरू हो चुका है। इससे पहले रविवार को इलाके को सैनिटाइज किया गया। इस बारे में फोकल प्वाइंट इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी गुप्ता ने कहा कि फोकल प्वाइंट में सोमवार से बहुत सारी फैक्ट्रियां खुल गई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/punjab-lockdown-coronavirus-cases-today-news-update-liqor-shops-reopen-in-punjab-green-zone-orange-zone-district-punjab-lockdown-guidelines-coronavirus-hotspots-in-punjab-127270484.html