!-- Google Fonts -->

अब तक 49 हजार 400 केस: महाराष्ट्र में 15 हजार और दिल्ली में 5 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव, तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार 400हो गई है। अब तक 14 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इसबीच, तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए यह प्रतिबंध जरूरी है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में भी डीएम ने 31 मई तक लॉकडाउन के प्रतिबंध जारी रखने का आदेश दिया है।

मंगलवार को महाराष्ट्र में 984, गुजरात में 441,पंजाब में 219, दिल्ली में 206,मध्यप्रदेश में 107, उत्तरप्रदेश में 114, राजस्थान में 97,तमिलनाडु में 508 समेत 2966रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900संक्रमित बढ़े। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 46 हजार 711 हैं। 31हजार 967 का इलाज चल रहा है। 13हजार 160ठीक हो चुके हैं और 1583की मौत हुई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1020संक्रमितठीक भी हुए। संक्रमितों की रिकवरी रेट 27.41%है।

मोदी ने वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वैक्सीन तैयार करने पर मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बैठक की। इसके बाद सरकार की ओर से बताया गया कि अभी 30 से ज्यादा वैक्सीन को लेकर शोध जारीहै। इनमें से कुछ टेस्टिंग स्टेज में हैं। मोदी ने कोरोना की टेस्टिंग के उपाय और वैक्सीन के लिए हैकाथॉक का सुझाव दिया है। उन्होंने विशेषज्ञों से कहा कि आज हम जो कुछ कर रहे हैं, वह दुनिया में सबसे बेहतर है। हमें साइंस के क्षेत्र में आगे रहना है न कि फॉलोअर बनना है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

26 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 7केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेलीशामिल हैं।

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 46 हजार 711 हैं। 31हजार 967 का इलाज चल रहा है। 13हजार 160ठीक हो चुके हैं और 1583की मौत हुई।

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 3049:यहां मंगलवार को 107 नए मामले सामने आए। ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 1000 हो गई है। राज्य में ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलने की वजह से नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सड़कों पर सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ है। राज्य में कोरोना संक्रमण सेअब तक 175मौतें हो चुकी हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 2880:यहां मंगलवार को 114नए मरीज मिले। मिला। बिजनौर में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर और झांसी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों जिलों में यह पहली मौत है।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 15525:प्रदेश में मंगलवार को 984 संक्रमित बढ़े। इनमें से 635 मुंबई के शामिल हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 31 मार्च तक राज्य को कोरोना मुक्त करने का सभी जिलों के अफसरों को निर्देश दिया।
  • राजस्थान, संक्रमित- 3158:राज्य में मंगलवार को कोरोना के 97नए पॉजिटिव केस मिले। जयपुर में कोरोना संक्रमण सेएक साथ5 मौत होना सामने आया। इसके साथ राज्य मेंमौतों की कुल संख्या 82पहुंच गई।
  • बिहार, संक्रमित- 535:यहां मंगलवार को सीवान में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 5 दिन में 104 नए संक्रमित मिले हैं। 129 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 393 का इलाज चल रहा है। बिहार के 38 में से 32 जिले संक्रमण सेप्रभावित हैं। कुल संक्रमितोंमें से 81 प्रतिशत मेंसंक्रमणके लक्षण नजर नहीं आए हैं।
  • दिल्ली, संक्रमित- 5104:मंगलवार कोआर्मी हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें20 जवान, एक पूर्व सैनिक और 3 सैनिकों के परिवार के लोग हैं। इसके अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 45 जवान भी संक्रमित पाए गए। वहीं, दिल्ली सरकार की सेंट्रलाइज ट्रॉमा सर्विस में लगी एंबुलेंस के स्टाफ के 17 कर्मचारियों में संक्रमण मिला।कानून मंत्री के दफ्तर में एक अधिकारी संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शास्त्री भवन के चौथेफ्लोर को बुधवार तक के लिएसील कर दिया गया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127275657.html