!-- Google Fonts -->

यवतमाल में ट्रक और बस की टक्कर में 4 मजदूरों की मौत; महोबा में मजदूरों से भरा ट्रक पलटने से 3 की जान गई

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में दो हादसे हुए। इनमें 7 मजदूरों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। तीन मजदूरोंकी मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 22 लोग सवार थे।

इसी तरह, महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।

उत्तर प्रदेश: ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया, 'ट्रक का एक टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। क्रेन से सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही मजदूरों की मौत हो गई।'इससे पहले सोमवार दोपहर 22 प्रवासी मजदूर छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर हादसा हो गया।

क्रेन से ट्रक का सामान हटाया गया। फिर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया।

अयोध्या में भी हादसा, 20 मजदूर जख्मी
सोमवार को अयोध्या में एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर में 20 मजदूर जख्मी हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई। ये मजदूर मुंबई से सिद्धार्थ नगर जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में हाल में हुएहादसे

  • 16 मई: औरैया हादसे में 25 मजदूरों की जान गई थी। एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी।
  • 13 मई : मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार देर रात रोडवेज की बस ने 6 मजदूरों कोकुचल दिया था।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी। उसने सामने से टक्कर मारी।


from Dainik Bhaskar /local/uttar-pradesh/lucknow/news/dcm-vehicle-overturned-3-migrant-labourers-dead-and-over-12-injured-in-mahoba-in-uttar-pradesh-127317542.html